शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर देहरादून के पटेलनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज ब्रह्मपुरी में स्वचछता अभियान में शामिल हुए। शिक्षा मंत्री ने स्कूल स्टाफ और छात्राओं के साथ मिलकर परिसर में साफ सफाई में अपना योगदान दिया।
स्वच्छता को दें प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी लोग देश-समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता दें। अपने आसपास साफ सफाई रखें। ऐसे किसी भी कार्य में भागेदारी न बने, जिससे प्रकृति और पर्यावरण को किसी भी प्रकार ऐसे हानि पहुंचती हो। पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्द्धन के कार्यों और प्रयासों में योगदान दें। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे व स्वच्छता हेतु अपना पूर्ण सहयोग करें और नए भारत के निर्माण में भागीदार बनें।