672 total views, 2 views today
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर देहरादून के पटेलनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज ब्रह्मपुरी में स्वचछता अभियान में शामिल हुए। शिक्षा मंत्री ने स्कूल स्टाफ और छात्राओं के साथ मिलकर परिसर में साफ सफाई में अपना योगदान दिया।
स्वच्छता को दें प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी लोग देश-समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता दें। अपने आसपास साफ सफाई रखें। ऐसे किसी भी कार्य में भागेदारी न बने, जिससे प्रकृति और पर्यावरण को किसी भी प्रकार ऐसे हानि पहुंचती हो। पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्द्धन के कार्यों और प्रयासों में योगदान दें। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे व स्वच्छता हेतु अपना पूर्ण सहयोग करें और नए भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)