October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

यूरो कप 2020: सेमीफाइनल में पंहुची स्पेन और इटली की टीम, जाने कब होगा महामुकाबला

स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फुटबॉल मैच में काफी रोमांचित हो रहा है। स्पेन ने भी स्विट्जरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। स्पेन ने 1-1 से ड्रा होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। वही यूरो कप के क्वाटर फाइनल में इटली ने बेल्जियम को हरा दिया है।इटली ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 2-1 से हराकर यूरो 2020 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब सेमीफाइनल में इटली का मुकाबला स्पेन से होगा।

सेमीफाइनल के लिए क़्वालीफाई हुई स्पेन और इटली-

यूरो कप 2020 अंतिम पड़ाव पर पंहुचने के साथ ही काफी रोमांचित हो रहा है। शुक्रवार को हुए मैच में सेमीफाइनल्स के लिए 2 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। जिसमें एक स्पेन और दूसरी इटली है।

इस दिन होगा सेमीफाइनल मैच-

अब स्पेन और इटली यूरो 2020 के पहले सेमीफाइनल में 7 जुलाई, 2021 को लंदन में भिड़ेंगे। दोनों ही मजबूत टीम है। यह मैच काफी रोमांचित होने वाली है।

error: Content is protected !!