उधमसिंह नगर: कूड़ा बीनने वाले, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए काशीपुर में नेताजी सुभाष छात्रावास खोला जा रहा है। इस छात्रावास में रहने वाले बच्चों को नज़दीकी राजकीय स्कूल में प्रवेश भी दिलवाया जाएगा। यह एक सराहनीय पहल है इससे गरीब अनाथ बच्चों का भविष्य संवर जाएगा।
छात्रावास में 50 बालकों के रहने की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा बीनने और भीख मांगने वाले बच्चों के लिए समग्र शिक्षा के तहत काशीपुर में नेताजी सुभाष छात्रावास खुलने जा रहा है। अभी छात्रावास निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल पाई है। इसलिए यह छात्रावास एक निजी संस्था के भवन में चलेगा। अभी इस छात्रावास में 50 बालकों के रहने की व्यवस्था की गई है। एक सप्ताह के भीतर यह छात्रावास शुरू होने की संभावना है। दिसंबर से छात्रावास में रहने वाले बच्चों का नजदीकी राजकीय स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा। छात्रावास में रहने वाले बच्चों की शिक्षा, भोजन आदि का खर्चा सरकार वहन करेगी। छात्रावास निर्माण और अन्य खर्चों के लिए 2 करोड़ 85 लाख 82 हजार रुपये आवंटित हो चुके हैं। इसमें से छात्रावास को एक साल तक का 38 लाख, 52 हजार रुपये का बजट उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि शेष दो करोड़ 47 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।