March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: 2 नवंबर से लापता महिला का शव नदी से बरामद

 788 total views,  4 views today

रूद्रप्रयाग: महिला का शव नदी से बरामद होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मृतका पिछले 22 दिनों से लापता थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नदी से निकालकर, पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

मृतका की पहचान किरण पत्नी नवीन कुमार निवासी भट्टनगर गौचर के रूप में हुई है। वह पिछले 2 नवंबर से लापता थी। परिजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट गौचर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस को मंगलवार दोपहर अलकनंदा नदी में एक शव के तैरने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।