788 total views, 4 views today
रूद्रप्रयाग: महिला का शव नदी से बरामद होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मृतका पिछले 22 दिनों से लापता थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नदी से निकालकर, पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
मृतका की पहचान किरण पत्नी नवीन कुमार निवासी भट्टनगर गौचर के रूप में हुई है। वह पिछले 2 नवंबर से लापता थी। परिजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट गौचर पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस को मंगलवार दोपहर अलकनंदा नदी में एक शव के तैरने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी
अल्मोड़ा: भाजपा के कई नेता आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर, ना तो सदस्यता खत्म हुई,ना ही उनके खिलाफ हुई ईडी,सीबीआई जांच -भुवन चंद्र जोशी