1,045 total views, 4 views today
रुड़की: रूड़की निवासी एक नाबालिग युवती को प्रेमी और उसका साथी भगा कर ले गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री 22 नवंबर को सुबह करीब नौ बजे के आसपास घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने युवती के मित्रों और रिश्तेदारों से पूछताछ की पर उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात एक युवक ने आकर बताया कि उसने किशोरी को दो युवकों के साथ जाते देखा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में विशाल और मन्नु निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तलाश कर रही है। तीनों के फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद