जल्द घर वापसी करेंगे किसान संगठन, सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगी जीत

किसान आंदोलन अब खत्म हो गया है। यह किसान आंदोलन दिल्ली के बॉडरों पर करीब 378 दिनों तक चला।

घर वापसी करेंगे किसान-

इस संबंध में अब किसान आंदोलन को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किसान संगठनों ने कर दिया है। जिसके बाद अब किसान जल्द से जल्द घर वापसी करने वाले है। SKM के तहत आने वाले 32 किसान संगठनों ने बुधवार को दिए गए सरकार के संशोधित प्रस्ताव को मंजूर कर लिया हैं। जिसमें आंदोलन के दौरान किसानों पर सभी मामलों को वापस लेने की मांग शामिल है।