किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, इसे तेज करने के लिए किसान संगठनों के साथ मिशन यूपी व उत्तराखंड चला रहे हैं । इसके लिए 15 अगस्त को किसान ट्रैक्टर से दिल्ली को कूच करेंगे ।
5 सितंबर से मुजफ्फरनगर में महा रैली का आयोजन किया जाएगा
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ताखा क्षेत्र में यह बात कही कि 26 नवंबर से शुरू हुए किसान आंदोलन को अब पंजाब, हरियाणा के बाहर यूपी व उत्तराखंड के गांव-गांव तक लेकर जाना है। इसके लिए 5 सितंबर से मुजफ्फरनगर में महा रैली का आयोजन किया जाएगा ।
किसान संगठन मिशन यूपी उत्तराखंड के नाम से चलाएंगे आंदोलन
किसान संगठन मिशन यूपी उत्तराखंड के नाम से आंदोलन चला कर ऊर्जा दोनों राज्यों में लगाएंगे। ताकि हर गांव किसान आंदोलन का दुर्ग बन जाए।
संगठन का कहना है कि पंचायत चुनाव में योगी सरकार की मनमानी जनता ने देख ली है। अखिलेश और मायावती सरकार में गन्ने का मूल्य बढ़ाया गया था। जबकि योगी सरकार ने चार साल में मूल्य नहीं बढ़ाया है । वही एसकेएम के नेताओं कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों ने देश में किसानों की एकता और प्रतिष्ठा को बढ़ाया है और किसानों की पहचान को सम्मान दिलाया है।