March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

गाड़ी में लगा Fastag हो गया है पुराना तो जल्द करें यह काम, नहीं तो भरनी पड़ सकती है भारी पैनल्टी

 3,824 total views,  2 views today

आपकी गाड़ी में लगा फास्‍टैग अगर अधिक पुराना हो गया है तो आप समय रहते इसे बदल लें। ऐसा न करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

रखे यह ध्यान-

अब ज्‍यादा पुराने फास्‍टैग लगे वाहन से अगर आप किसी टोल प्‍लाजा में जाते हैं तो वह मान्‍य नहीं होगा। जिसमें आपको पेनाल्‍टी देनी पड़ सकती है। अगर आप गाड़ी से कहीं बाहर घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो फास्‍टैग की वैधता का पता रख लें।