3,246 total views, 2 views today
सोमवार को गोवर्धन तिवारी बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में अग्निशमन विभाग एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री उमेश चन्द्र परगाई द्वारा बेस अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल कराये जाने के सम्बन्ध में अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ0 गणकोटी से सम्पर्क कर फायर सर्विस अल्मोड़ा व अस्पताल की अलग-अलग टीम जैसे फायर फाईटिंग टीम, सर्च एण्ड रेस्क्यू टीम, फस्ट एण्ड टीम आदि बनाकर तैयार की गई ।
मिनी हाईप्रेशन से पम्पिंग कर एक होजरील द्वारा आग को बुझाया
जिसके उपरान्त कोविड अस्पताल में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को प्राप्त हुई सूचना पर फायर सर्विस की टीम घटना स्थल पहुॅची देखा कि आग अस्पताल के प्रथम तल में लगी है मिनी हाईप्रेशन से पम्पिंग कर एक होजरील द्वारा आग को बुझाया आरम्भ किया गया रेस्क्यू टीम द्वारा घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाया गया, फस्ट एण्ड टीम द्वारा घायलों को फस्ट एण्ड दिया गया सर्च टीम द्वारा अस्पताल में सर्च अभियान चलाया गया आग को पूर्ण रूप से बुझाकर एवं सर्च अभियान पूर्ण करने के उपरान्त अस्पताल के समस्त स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव/जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल में राज रावत, शंकर जोशी कविता, संगीता अंजू कपकोटी, आदि लगभग 25-30 लोग उपस्थित थे।
अग्निशमन टीम
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री उमेश चन्द्र परगाई, लीडिंग फायर मैन कुॅवर सिंह राणा , हरनाम सिंह, फायर सर्विस चालक मुकेश सिंह, रमेश सिंह, फायर मैन प्रकाश चन्द्र पाण्डे, विनोद चन्द्र, गंगा राम, जीवन पुनेरा
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील