September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

गंगोलीहाट: ग्रामीणों के आमरण अनशन को समर्थन दे रहा स्थानीय व्यापार मंडल, आज बंद रहेगा गंगोलीहाट बाजार

गंगोलीहाट: मड़कनाली-सुरखाल पाठक सड़क की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत बेलपट्टी के ग्रामीणों के आंदोलन के समर्थन में आज स्थानीय व्यापार मंडल ने संपूर्ण गंगोलीहाट बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही आंदोलनरत ग्रामीणों ने आज वन विभाग व लोनिवि दफ्तर बेरीनाग में तालाबंदी करने का ऐलान किया है।

दस दिसंबर से आमरण अनशन पर ग्रामीण

आपको बता दें कि मड़कनाली से सुरखाल पाठक तक दस किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर बेलपट्टी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा 151 दिनों तक लगातार क्रमिक अनशन करने के बाद विगत दस दिसंबर से आमरण अनशन चलाया जा रहा है। बावजूद इसके ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीण अब सड़क को लेकर आर या पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। संघर्ष समिति अध्यक्ष ललित बिष्ट ने कहा कि शासन-प्रशासन ग्रामीणों के आंदोलन की लगातार अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। यदि इस बीच किसी तरह की जनहानि हुई तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।

error: Content is protected !!