आपने दुनिया में बहुत सी अज़ीबोगरीब बात सुनी होंगी । आज हम आपको ऐसा एक अनोखा किस्सा बता रहे हैं । जिसको सुनकर आप दंग रह जाएंगे । घटना ब्रिटेन से जुड़ी है जहां एक लड़की ने माँ की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करा दिया ।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार एवी टूम्ब्स नामक लड़की ने उनकी मां की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर डॉक्टर चाहते तो उसका जन्म होने से रोक सकते थे । दरसल टूम्ब्स को लिपोमाइलोमेनिंगोसेले नाम की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी । डॉक्टरों की मानें तो लिपोमाइलोमेनिंगोसेले एक तरह की दिव्यांगता है । मेडिकल साइंस में इसको स्पाइना बिफिडा भी कहा जाता है । लड़की ने अपनी इसी बीमारी के कारण डॉक्टर पर केस दर्ज कराया था । लड़की का जन्म 2001 में हुआ था । उसका कहना है कि उनकी मां की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर अगर चाहते तो उसका जन्म होने से रोक सकते थे । क्योंकि डॉक्टर को इस बात की जानकारी थी कि उसकी मां के पेट में पल रहा बच्चा इस बीमारी से पीड़ित है । उसका कहना है कि इतना सबकुछ पता होने के बावजूद भी डॉक्टरों ने उसकी मां को सही सलाह नहीं दी । जिसके चलते लड़की ने डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर दिया ।
लंदन कोर्ट की ओर से मिला हर्जाना
लड़की को लंदन कोर्ट की ओर से हर्जाना मिला है । लड़की ने आरोप में कहा था कि अगर डॉक्टर सही समय पर उसकी माँ को सही दवाइयां देते शायद आज वह भी और बच्चों के जैसे सामान्य जीवन जी रही होती ।