April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश किया जारी

पेंशनर्स के लिए खुश खबर है, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब सशस्त्र बलों, अखिल भारतीय सेवाओं और रेलवे के पेंशनभोगियों समेत केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा पिछले साल जनवरी से रुके महंगाई भत्ता के भुगतान का रास्ता भी साफ हो गया है।

महंगाई भत्ता हुआ 28 प्रतिशत

दरअसल कैबिनेट ने 14 जुलाई 2021 को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता जारी करने का ऐलान किया था। कैबिनेट के इस फैसले पर अमल करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ पेंशनर्स एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए यह आदेश जारी किया है,जिसके तहत अब 1 जुलाई 2021 से सभी पेंशनर्स को बढ़ा कर भत्ता 17% की मौजूदा दर में 11% की वृद्धि करके दी जाएगी।

बकाया किस्तें भी होंगी जारी

वहीं कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई भत्ते की तीन अतिरिक्त किस्‍तें, जो 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 पर रोक लगा दी गई थी। उसे भी इस बार जारी किया जाएगा, हालांकि उसमें 17% ही महंगाई भत्ते दिए जाएंगे।
सरकार के इस फैसले के बाद अब पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर मूल पेंशन या पारिवारिक पेंशन का 28% करने के आदेश जारी कर दिए हैं।