पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, अब बैजनाथ झील में ले सकेंगे नौकायान का आनंद

उत्तराखंड अपने सौंदर्य और प्राकर्तिक सुंदरता के लिए विख्यात तो है ही, इसके अलावा ग्रीष्मकाम में पहाड़ों का ठंडा मौसम और प्राकर्तिक झीलें पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है। खबर है कि नैनीताल, भीमताल और अन्य प्राकर्तिक झीलों के अलावा अब बैजनाथ कृत्रिम झील में भी लोग नैनीताल की तरह बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है

कई वर्षों पूर्व बैजनाथ मंदिर के समीप सिंचाई विभाग ने कृत्रिम झील बनवाई थी, और उसको बनाने के कई साल बाद इसका सौंदर्यीकरण किया गया। उसके बाद से ही यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है।

नाव चलाने के निर्देश जारी किये थे

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने यहां स्थलीय निरीक्षण करके कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण कार्य पूरा कर इसमें नाव चलाने के निर्देश जारी किये थे। आदेश के बाद कार्य में काफी तेजी आई और सोमवार को विभाग ने यहां पहला ट्रायल किया। कुछ दिन अभ्यास के बाद लोग भी बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ेग और स्थानीय लोगों को रोजगारके अवसर भी बढ़ जाएंगे।