उत्तराखंड युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सभी 10 जिला सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंक में नियुक्ति होने वाली है।
सहकारी बैंकों में 380 पदों पर होंगी नियुक्तियां-
उत्तराखंड के सभी 10 जिला सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंक में रिक्त चल रहे लिपिक संवर्ग से ऊपर के 380 पदों पर इसी वित्तीय वर्ष में नियुक्तियां की जाएंगी।
आइबीपीएस के माध्यम से होंगी नियुक्तियां-
इन पदों के लिए के इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आइबीपीएस) के माध्यम से परीक्षा कराई जाएगी। वर्ग चार और तीन के पदों पर नियुक्तियों के संबंध में बैंकों के बोर्ड निर्णय लेंगे।
सहकारिता राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय-
जिसमें सहकारिता राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसी के साथ राज्यभर में जिला सहकारी बैंकों की 72 नई शाखाएं खोलने और 100 एटीएम स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।