देश भर में मंहगाई से आम जनता की दिक़्क़तें बढ़ती जा रही है। वही दूसरी ओर हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिससे जनता पर मंहगाई की दोहरी मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग गाड़ी चलाने के लिए सोच रहे है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है।
पेट्रोल को बचाने के मकसद से 5एम माइलेज बूस्ट किया डेवलप-
हैदराबाद के डेविड एशकोल ने टेक्नीशियन ने 5एम माइलेज बूस्ट डेवलप किया है, जिससे गाड़ी का माइलेज बढ़ जाएगा। यह तकनीक पेट्रोल को बचाने के मकसद से डेवलप की गई है। डेविड ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए इसे बनाया है।
8,000 वाहनों के इंजन को बढ़ावा देने के लिए है तैयार-
यह 5एम माइलेज बूस्ट एक इनोवेशन है, जो बिना इंजन को खोले गाड़ी के इंजन में लगाया जाता है। मशीन इनटेक मैनिफोल्ड के माध्यम से इंजन से जोड़ती है। इंजन की क्षमता के आधार पर अल्ट्रासोनिक वेव्स और गैसीय प्लाज्मा को कुछ समय के लिए इंजन में भेजा जाता है।
यह दोपहिया, चार पहिया वाहनों और कुछ मामलों में ट्रकों और बसों सहित लगभग 8,000 वाहनों के इंजन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।