अल्मोड़ा में अदा की गई अलविदा की नमाज़, बड़ी संख्या में जामा मस्जिद में नमाज को पहुंचे रोजेदार

माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई। शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखा।

नमाज में मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं की गई

शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे को नगर की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा की नमाज अदा की। नमाज में मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं की गई। मस्जिद के शाहरी इमाम ने रोजेदारों को नमाज अदा कराई। अलविदा की नमाज जामा मस्जिद में अदा किए जाने का विशेष धार्मिक महत्व है।

मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारियों में भी जुटे

नगर के जामा मस्जिद काराखाना बाजार, पलटन बाजार मस्जिद, कादिरी मस्जिद करबला, धार की तूनी मस्जिद, नियाजगंज मस्जिद समेत द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, भतरौंजखान आदि क्षेत्रों में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद, मजार पहुंचकर अलविदा की नमाज अदा की। अलविदा के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारियों में भी जुट गए हैं।