रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कैंट बोर्ड के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने रानीखेत रोडवेज डिपो से डीलक्स, वॉल्वो एसी बसों का संचालन शुरू किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में की यह मांग-
इस संबंध में परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें यह बसें उपलब्ध कराने व कर्मचारियों की कमी दूर करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आजादी के वक्त से स्थापित रानीखेत डिपो में कभी बसों का बड़ा बेड़ा मौजूद था, विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों को यहां से बसों का संचालन होता था। लेकिन राज्य गठन के बाद बसों के साथ चालक-परिचालकों और वर्कशॉप में कर्मचारियों की लगातार कमी व बसें निरंतर पुरानी होने से कई रूटों पर बसों का संचालन ठप हो गया। आलम ये है कि वर्तमान में जिला मुख्यालय अल्मोड़ा को तक बस का संचालन नहीं हो रहा है।
ज्ञापन भेजने वालों में यह लोग रहें शामिल-
इसके अलावा रानीखेत में स्वीकृत एआरटीओ कार्यालय को रोडवेज डिपो अथवा पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के निष्प्रयोज्य भव में संचालित करने का भी सुझाव दिया गया है। इस दौरान ज्ञापन भेजने वालों में कैंट बोर्ड के नामित सभासद मोहन नेगी, पूर्व उपाध्यक्ष संजय पंत आदि शामिल हैं।
More Stories
सावधान: यूट्यूब पर डाली इस तरह की विडियो तो होगी कानूनी कार्रवाई
नैनीताल: बंदरों और लंगूरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा: सुबह-शाम की ठंडी हवा और बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन