सरकार ने किया अलर्ट, कहा ओमीक्रोन वायरस डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक है संक्रामक


देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के जाने के बाद अब कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस संबंध में केंद्र ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

सख्त व त्वरित रोकथाम करने के दिए निर्देश-

केंद्र ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है। केंद्र ने आपातकालीन संचालद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त व त्वरित रोकथाम करने के निर्देश दिए है।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कही यह बात-

जिसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में यह कहा गया है कि सभी राज्यों में निगरानी बढ़ाने और रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं में सख्त नियम, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक नियमों को लागू करने की सलाह दी है।