जागेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में महिलाओं ने जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा।
युवाओं का भविष्य हो रहा खराब-
महिलाओं ने बताया कि मन्दिर और आसपास कई वर्षों से खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जो आबकारी और शराब माफिया की मिलीभगत से ये काम चल रहा है। इससे बड़ों के साथ बच्चों को भी शराब की लत लग रही है। इस वजह से शराब पीकर लोग परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार शासन प्रशासन को शिकायत की गई। लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी।
आंदोलन की दी चेतावनी-
अब इस मामले पर आक्रोशित महिलाओं और युवाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई। साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग