5,999 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। 28 नवंबर को दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें देहरादून की कथाकार कुसुम भट्ट को भागलपुर का प्रतिष्ठित तिलक मांझी राष्ट्रीय सम्मान-2021 मिला है।
कथाकार कुसुम भट्ट को मिला सम्मान-
इसके साथ ही देहरादून की कथाकार कुसुम भट्ट को जल्द एक और सम्मान मिलने जा रहा है। इससे पहले भी कुसुम भट्ट को नेपाल, चेन्नई, पटना और मेरठ में सम्मान मिल चुके हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार