उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। 28 नवंबर को दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें देहरादून की कथाकार कुसुम भट्ट को भागलपुर का प्रतिष्ठित तिलक मांझी राष्ट्रीय सम्मान-2021 मिला है।
कथाकार कुसुम भट्ट को मिला सम्मान-
इसके साथ ही देहरादून की कथाकार कुसुम भट्ट को जल्द एक और सम्मान मिलने जा रहा है। इससे पहले भी कुसुम भट्ट को नेपाल, चेन्नई, पटना और मेरठ में सम्मान मिल चुके हैं।