1,828 total views, 2 views today
अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का इंडिया छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज ट्राफी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन रहा । अदिती को क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में पुरवा बारसे से हार का सामना करना पड़ा।
प्री क्वार्टर में चौथी सीड अस्मिता चालिया को 21-13 व 21-17 से हराया
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अदिति ने प्री क्वार्टर में चौथी सीड अस्मिता चालिया को 21-13 व 21-17 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में अदिति को कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा।
खुशी व्यक्त की
उनकी इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कोच डीके सेन, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, संजय, नंदन रावत, विजय प्रताप सिंह, डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, शेखर लखचौरा, हेम पांडे आदि ने खुशी जताई।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए