आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अल्मोड़ा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बैठक में इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि दिनांक 09 जुलाई को शासन स्तर पर देहरादून में जो बैठक आयोजित की गयी थी उसमें निर्णय लिया गया था कि विक्रेताओं के लाभांश में वृद्धि करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा किन्तु एक माह बीतने के बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गयी है,जिससे विक्रेताओं में महा रोष है।
बैठक में की गई यह मांग-
बैठक में मांग की गयी कि प्रधानमत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बांटे गये बिलों का तुरंत भुगतान किया जाय। व यह भी कहा गया कि यदि विक्रेताओं के लाभांश का प्रस्ताव कैबिनेट में शीघ्र नहीं लाया गया और विक्रेताओं के बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो अल्मोड़ा जनपद के विक्रेता खाद्यान्न वितरण बन्द कर देंगे।
संघ की एक बैठक 14 अगस्त को होगी-
इस सम्बंध में संघ की एक बैठक दिनांक 14 अगस्त (शनिवार) को दिन के 11:00 बजे श्री नन्दादेवी मंदिर में होगी। जिसमें सभी विक्रेताओं से निवेदन किया गया है कि वह उपरोक्त बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हो।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस दौरान बैठक में दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह केसर सिंह, नारायण सिंह, विपिन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी