बागेश्वर निवासी एक युवक की हल्द्वानी नहर में डूबने से मौत हो गयी । युवक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है । युवक कुछ दिन पहले हल्द्वानी आया हुआ था । और यहां वह अपने जीजा के घर रुका हुआ था । मंगलवार को वह घर से बाहर टहलने को निकला तो उसके बाद घर नहीं लौंटा ।
यह था मामला
मृतक दीपक जोशी पुत्र नित्यानंद जोशी (बागेश्वर) निवासी कुछ दिन पहले हल्द्वानी पहुंचा था और अपने जीजा के वहां रुका हुआ था । यहां वह बीते मंगलवार को खाना खाने के बाद टहलने को निकल गया । और घर लौटा ही नहीं, बुधवार की सुबह 11 बजे लोगों ने नहर में लहराता देखा तो आसपास के लोगों में इनकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने जब शव को नहर से बहार निकाला तो मृतक की पहचान दीपक के रूप में की गयी ।
पैर फिसलने से मौत हुई
पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया है । जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर में चोट जैसा कोई निशान नहीं मिला है । आशंका जताई जा रही है की मृतक दीपक की टहलने के दौरान पैर फिसलने से मौत हुई होगी ।