1,411 total views, 2 views today
हल्द्वानी के सचिवालय और विधानसभा में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक जांच में 3 करोड़ से अधिक ठगी सामने आई है।
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 4.50 लाख
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 अप्रैल को मुखानी के नवीन चंद्र जोशी ने रितेश पांडेय पुत्र मोहन चंद्र पांडेय निवासी जेल रोड, मूल निवासी जैंती जिला अल्मोड़ा के खिलाफ सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 4.50 लाख ठग लिए थे। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप
इसी बीच मल्लीताल में कविता मेहरा ने 1 करोड़ 53 लाख 10 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाया है। मुखानी थाना एसओ दीपक बिष्ट ने बताया अभी तक आरोपी ने 3 करोड़ रुपये ठगी की बात कबूली है, अन्य की जांच जारी है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन