2,004 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सिकुड़ा वाली रोड पर सड़क हादसे में बुजुर्ग की पैर की हड्डी टूट गई।
बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर-
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को सिकुड़ा बैंड वाली रोड में एक बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग नगरपालिका में कार्यरत हैं। वह पैदल मार्ग से घर को आ रहे थे। इस हादसे में बुजुर्ग के पैर की हड्डी टूट गई। बताया जा रहा है कि तीनों नाबालिग है और एक ही बाइक पर सवार थे। यह तीनों विश्वनाथ नदी से नहाकर आ रहे थे। बुजुर्ग नवीन आर्या कत्यारी निवासी है। वहीं युवक राजपुरा निवासी बताए जा रहे हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत