June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी

 1,466 total views,  4 views today

अमृतपाल के ऊधमसिंह नगर के जत्थेदार की कार से पंजाब पहुंचने की संभावना के बीच अब सुरक्षा एजेंसियां उसके कुमाऊं से लिंक तलाशने में जुट गई हैं।

हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी

एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं, जहां अमृतपाल सिंह को रुकने की जगह मिल सकती है। इसके अलावा अमृतपाल के करीबियों की सूची तैयार कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस संभावित क्षेत्रों में दे रही दबिश

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस अमृतपाल के ठहरने के संभावित क्षेत्रों में दबिश दे रही है। साथ ही उसके करीबियों को चिह्नित किया जा रहा है। आशंका है कि यहां के कुछ लोगों ने उसके भागने में मदद की थी।