2,161 total views, 2 views today
अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर से जुड़ी ख़बर सामने आ रही है । कल रात की बारिश के कारण आज लक्ष्मेश्वर वार्ड में लक्ष्मेश्वर बाईपास के समीप विवेक साह का मकान बारिश के कारण ध्वस्त हो गया जिससे मकान का एक हिस्सा ढह गया ।
बंद नालों के कारण नाले का सारा पानी मकान की ओर आने से ढहा मकान
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू) ने बताया की बंद नालों के कारण नाले का सारा पानी विवेक साह मकान की तरफ आ गया और मकान ध्वस्त हो गया । उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा पहाड़ी ढलान वाले क्षेत्रों में बसा नगर है लेकिन कई लोगों द्वारा यहां पर जेसीबी द्वारा अनियमितताओं के संग खुदान किया जा रहा है और जो उसका मलबा निस्तारण है वह नालों में फेख दिया जा रहा है ।
जिला प्रशासन से की ये मांग
उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि जिला प्रशासन निर्माण कार्य का जायजा नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त रूप से समय संपर्क करें एवं अनुमति देने से पूर्व भूगर्भ वैज्ञानिक की रिपोर्ट मलवा निस्तारण के लिए आवश्यक रूप से मांगे ताकि आने वाले समय में इन दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके ।
More Stories
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा: ‘नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन’ की 39 वीं वर्षगांठ पर होगी गोष्ठी, जनता से की यह अपील