3,118 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश में आया मलबा-
यहां बारिश में मलबा आने से जिले के कई 10 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा आने से जिले के परकोट- जाख, जेठा- कोटुरा, खिदा- खजुरानी, दुधलिया- बिष्ट सुंगड़ी गोलू छिना- श्रीखेत भितरकोट, -देघाट -चिनटोली, वालमारा -तल्ली चनोली, पाटलीबागर -थापनिया, बसोली- पोखरी समेत एक अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है।
More Stories
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा: ‘नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन’ की 39 वीं वर्षगांठ पर होगी गोष्ठी, जनता से की यह अपील