हल्द्वानी: सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां सीआरपीएफ कैंप में रह रहे एक जवान ने खुद को गोली मार दी।

जवान ने खुद को गोली मारी-

जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मूल रूप से नालापानी देहरादून सीआरपीएफ कैंप कार्यालय से संबद्ध कांस्टेबल श्रीकांत पांडे (47) यहां गुरुवार को ड्यूटी में तैनात थे। तभी उन्होंने खुद को गोली मार दी। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही उनके साथियों ने बताया कि श्रीकांत कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।