हल्द्वानी: कपड़ा व्यापारी के गोदाम में धधकी आग, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी में थोक कपड़ा व्यापारी के घर में शनिवार देर रात अचानक आग धधक गई। जैसी कॉलोनी की महिलाओं ने छत पर आग धधकती देखी तो इसकी सूचना उन्हें दी। जिसके बाद कपड़ा व्यापारी ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

जानें पूरा घटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कालाढूंगी मार्ग स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार अग्रवाल कपड़ों के थोक विक्रेता शनिवार रात करीब 10:20 बजे परिवार के साथ खाना खाकर घर के दरवाजे में ताला डाल कर सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय कॉलोनी में टहल रहीं कुछ महिलाओं ने घर की ऊपरी मंजिल पर आग लगने की बात कही जिसके बाद वो परिजनों को लेकर घर से बाहर निकले और धधकती आग देखकर हैरान हो गए। उन्होंने आनन फानन में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी ।

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

अग्निशमन विभाग और कोतवाली पुलिस को जानकारी मिलते ही दमकल टीम  मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। रेस्क्यू अभियान में दमकल की तीन बड़ी गाड़ियां और बैगपैक सेट की सहायता लेनी पड़ी। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लाखों का नुकसान

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। व्यापारी ने घर के पिछले हिस्से में गोदाम बना रखा था इस अग्निकांड में व्यापारी का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है।