1,161 total views, 4 views today
रामनगर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। यहां एक व्यवसायी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाई की मौत को बहन सहन ना कर सकी और उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे भाई बहन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर में पहलवान ब्रांड मसाले का व्यवसाय करने वाले देवेश अग्रवाल अपनी बहन स्वाति अग्रवाल के साथ वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। वहां अचानक देवेश अग्रवाल को हार्ट अटैक आ गया और उनका निधन हो गया। भाई की मौत का सदमा बहन स्वाति सहन ना कर सकी और उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
रामनगर में शोक की लहर
वहीं हृदय विदारक सूचना पाकर हर कोई स्तब्ध है। भाई-बहन के निधन का सूचना सुनकर रामनगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
1 thought on “नैनीताल: भाई की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सकी बहन, हार्ट अटैक से मौत”
Comments are closed.