हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कार रोड बिंदुखत्ता इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे।
यह रहें शामिल
इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने जिन पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे, उनमें पूर्व अध्यक्ष कार रोड बिंदुखत्ता पवन सिंह बिष्ट को नैनीताल जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वही कार रोड बिंदुखत्ता इकाई का अध्यक्ष प्रभात पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र,उपाध्यक्ष पुरन सिंह बोरा,महामंत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट,कोषाध्यक्ष दीप चंद्र जोशी, सचिव डिगर सिंह,उपसचिव नरेंद्र सिंह बिष्ट,संगठन मंत्री दीपक मेहता,प्रचार मंत्री पवन खत्री एवं शौरभ भंडारी,शामिल रहें। संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन व्यापारी हितों के साथ साथ उपभोक्ता हितों के लिए काम करते रहेगा,कुंवर ने कहा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल राज्य आंदोलन से उपजा राज्य का एक मात्र संगठन है, इसलिए संगठन की जिम्मेदारी बनती है। वह ब्रांडेड कंपनियों के मिलते जुलते नामों से बिकने वाले नकली माल को बेचने से बचें,नकली मावा,घी आदि खाद्य पदार्थों का भी उपयोग न करें न ही बेचें।
रहें मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राज कुमार केसरवानी, संरक्षक मंडल सदस्य पृथ्वी पाल रावत,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हर्ष जलाल,बृज मोहन सिजवाली,आजीवन सदस्य माधो सिंह देवपा,आफताब हुसैन,जगदीश जोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें।