फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की दौड़ प्रक्रिया चल रही है। जिसमे दौड का आयोजन 2 दिन हल्द्वानी में रखा गया। जो आयोजन पूरा हो गया है। जिसमें 4 अगस्त को पुरूष अभ्यर्थियों की हाइट परीक्षण के बाद दौड़ करवाई गई।
इतने युवाओं ने पास की दौड़-
जिसमें लड़कों का प्रर्दशन ठीक रहा। जिसमें 413 युवा दौड़ में शामिल हुए। वही 44 युवा दौड़ पूरी नहीं कर पाए । जिसके बाद इस दौड़ में 369 युवा ही पास रहे।
पुरुष वर्ग की दौड़ और शारीरिक परीक्षा-
4 अगस्त को पुरुष वर्ग की दौड़ और शारीरिक परीक्षा हुई। जिसमें फिजिकल में 499 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 422 युवा स्टेडियम में पहुंचे। वही लंबाई और सीने में 8 युवा फेल हुए।