4,689 total views, 2 views today
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की दौड़ प्रक्रिया चल रही है। जिसमे दौड का आयोजन 2 दिन हल्द्वानी में रखा गया। जो आयोजन पूरा हो गया है। जिसमें 4 अगस्त को पुरूष अभ्यर्थियों की हाइट परीक्षण के बाद दौड़ करवाई गई।
इतने युवाओं ने पास की दौड़-
जिसमें लड़कों का प्रर्दशन ठीक रहा। जिसमें 413 युवा दौड़ में शामिल हुए। वही 44 युवा दौड़ पूरी नहीं कर पाए । जिसके बाद इस दौड़ में 369 युवा ही पास रहे।
पुरुष वर्ग की दौड़ और शारीरिक परीक्षा-
4 अगस्त को पुरुष वर्ग की दौड़ और शारीरिक परीक्षा हुई। जिसमें फिजिकल में 499 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 422 युवा स्टेडियम में पहुंचे। वही लंबाई और सीने में 8 युवा फेल हुए।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा: दोनों बटालियनों के कैडेट्स ने मिलकर ग्रुप कमांडर को दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को दी बधाई