हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में कुछ बातों से नाराज प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों के अनुरोध पर राज्य हित व राज्य आंदोलनकारियों के हित में आज सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया है।
किया था अनुरोध
इस संबंध में हुकम सिंह कुंवर ने बताया कि ग्रुप में अनाप शनाप लिखने से वह बुरी तरह आहत थे।
आज प्रमुख राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप,हेमंत बगड़वाल,प्रभात ध्यानी,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,अवतार सिंह,नरेश चंद्र भट्ट,भुवन जोशी,डॉक्टर केदार पलड़िया, बृज मोहन सिजवाली,दीपक रौतेला,पान सिंह सिजवाली सहित कई राज्य आंदोलनकारीयों ने कुंवर से अपना निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया था।
सम्मेलन को सफल बनाने की अपील
राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि मेरा सम्मेलन से कोई विरोध नहीं था। मैं ग्रुप में गलत बयान बाजी से दुःखी था। कुंवर ने कहा वह राज्य हितों व राज्य आंदोलनकारी हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।