हल्द्वानी: पहाड़ की बेटी शुभी हर्बोला को स्टुटगार्ट युनिवर्सिटी जर्मनी से मिली पीएचडी की डिग्री

आज उत्तराखंड राज्य के युवा देश विदेश में अपना और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। जिसमें एक नाम और जुड़ गया है।

खुशी की लहर-

हल्द्वानी की शुभी हर्बोला ने स्टुटगार्ट युनिवर्सिटी जर्मनी से पीएचडी की डिग्री पूरी कर ली है। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम से अपनी पीएचडी पूरी कर ली है। शुभी वर्तमान में जर्मनी में स्थित एमएनसी कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी इस कामयाबी पर परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। शुभी हर्बोला पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला की पुत्री हैं।