उत्तराखंड: हॉस्टल में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक छात्र को करंट लगने गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

करंट लगने से छात्र की मौत-

जानकारी के अनुसार देहरादून में हॉस्टल में रह रहे एक छात्र ने टिफिन मंगाया था। जब टिफिन आया तो वो फर्स्ट फ्लोर से नीचे न जाकर ऊपर से ही एक तार फेंका। ये तार लोहे का था। बीच में ये तार किसी बिजली के तार से टकरा गया। जिससे छात्र को करंट लग गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्र शीतांशु अग्रवाल 19 साल का था और उसका परिवार इलाहाबाद में रहता है। शीतांशु यहां देहरादून में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।