ऊधम सिंह नगर: रनसाली वन क्षेत्र में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लकड़ी बीनने गई थी जंगल
मृतका की पहचान सुमित्रा देवी(55) पत्नी रूप सिंह सरोजा निवासी रनसाली क्षेत्र मगरसड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सुमित्रा शुक्रवार शाम को गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इस बीच गुलदार ने सुमित्रा पर हमला कर दिया। हमले में गुलदार ने सुमित्रा को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद गांव वालों ने सितारगंज थाना व वन विभाग को घटना की जानकारी दी। वन रेंजर प्रदीप धोलाखंडी भी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर महिला को थोड़ी दूर तक घसीटने और गुलदार के पंजों के निशान मिले है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।