4,523 total views, 2 views today
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसिबतों का सबब बन रही है। जिससे परेशानियां भी दोगुनी बढ़ गई है। भारी बारिश से मानव जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। वही लगातार और भारी बारिश के चलते हल्द्वानी रोड Don Bosco School (डॉन बॉस्को स्कूल) के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से रोड क्षतिग्रस्त हो गई है।
वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध-
जिस कारण से वाहनों के आवाजाही पर भी प्रतिबंध किया गया है। जिस पर नैनीताल पुलिस ने भी अपील की है कि रोड पूर्ण रूप से खुलने तक अपने वाहनों को उक्त मार्ग से न लाया जाए।
More Stories
हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी
बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई बच्चीं, गंभीर रूप से झुलसी
चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल