हल्द्वानी: सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से की दरिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां सौतेले पिता ने रिश्तो को कलंकित कर दिया। सौतेले पिता ने रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

पिता के खिलाफ मामला दर्ज-

जानकारी के अनुसार यह मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपुरा की है। जहां एक सौतेले पिता द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 3 महीने बाद यह मामला खुला । इस मामले में किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त की शाम वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। तब उसकी बेटी घर पर अकेली थी। जिस पर सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। साथ ही किसी को कुछ न बताने की धमकी दी। जिसके बाद किशोरी गुमशुम रहने लगी। जिस पर किशोरी ने सोमवार को आपबीती मां को बताई। इसके बाद पीडि़ता की मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।