4,476 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे अब धूप और ठंड है। आज उत्तराखण्ड में खिलखिलाती धूप के साथ ठंड रहेगी। अब ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है।
उत्तराखंड में आज रहेगी धूप-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज तेज धूप के साथ ठंड भी ज्यादा रहेगी। मौसम में अब तेजी से ठंड बढ़ रही है। सुबह-शाम ठंड में तेजी से इजाफा हो गया है।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में धूप के साथ ठंड रहेगी। अल्मोड़ा में हर रोज ठंड बढ़ती जा रही है। बीते सोमवार को सुबह से मौसम साफ रहा।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)