हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार ने साहित्यकार रंगकर्मी जुगल किशोर पेठसाली के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
दी श्रद्धांजलि
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच संरक्षक देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने पेठसाली के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने एक महान साहित्यकार रंगकर्मी हमेशा के लिए खो दिया। उनके निधन से उत्तराखंड के साहित्य जगत को अपार क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कठिन होगी। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कर जुगल किशोर पेठसाली को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
रहें शामिल
इस असवर पर जगमोहन चिलवाल,गोपाल भट्ट,राजकुमार केसरवानी,अजय कृष्ण गोयल,उमेश बेलवाल,बृजमोहन सिजवाली, योगेश कांडपाल,अविनाश गुप्ता,विनय चौहान, मनीष अग्रवाल,योगेश पंथ, निश्चल जोशी, ललित फुलेरा,प्रेम परिहार, रवि गुप्ता, मनोज खुलवे, आफताब हुसैन,आदि शामिल रहे।