हल्द्वानी: वैक़्सीनेशन करवाने गए युवक को पहली कोवैक़्सीन और दूसरी कोवीशील्ड लगी, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना महामारी से आज पूरा देश जंग लड़ रहा है। जिसमें सभी लोग बड़ी संख्या में अपना वैक़्सीनेशन करा रहे हैं और टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। जिसमें अब युवा वर्ग भी शामिल हैं। इसी से जुड़े एक खबर हल्द्वानी से सामने आई है।

वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही-

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में टीका लगाने गए एक व्यक्ति को दूसरी डोज में दूसरी वैक़्सीन लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजपुरा के युवक ने 28 दिन पहले कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। जिसके बाद वह गुरुवार को दूसरी डोज लगाने एमबीपीजी कॉलेज गया था। जहां युवक को कोविशील्ड की वैक़्सीन लगा दी।

मामले की जांच कराने की मांग-

वैक़्सीनेशन सेंटर में यह बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने सीएमओ से इस मामले की शिकायत की है और इस लापरवाही की जांच कराने की मांग की है।