4,575 total views, 12 views today
उत्तराखंड के हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां राजकीय मेडिकल कालेज में जूनियर के साथ रैगिंग करने पर एमबीबीएस के दो सीनियर छात्रों को दो माह के लिए हास्टल से बाहर कर दिया है और 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
दो सीनियर छात्र दो माह के लिए काॅलेज से बाहर-
बताया जा रहा है कि सोमवार को सीनियर ने मेडिकल की पढ़ाई कर रहे जूनियर छात्रों पर मारपीट की थी। जिस पर जांच के लिए मंगलवार को अनुशासन समिति गठित हुई थी। जिसमें कमेटी ने मामले में अपना निर्णय देते हुए दोनों छात्रों पर 10-10 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है। साथ ही दोनों छात्रों को दो माह के लिए हास्टल से बाहर करने का आदेश भी दिया है। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो चुकी है।
More Stories
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ