हल्द्वानी: अज्ञात युवक ने खुद को पुलिस वाला बताकर महिला से ठगी का किया प्रयास

महिला से जेल में बंद बेटे के नाम पर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। बता दें कि ठग ने महिला को फोन कर बेटे के घायल होने की फर्जी सूचना दी। इसके बाद इलाज के लिए 10 हजार रुपये बैंक खाते में डालने को कहा। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सुल्तानगरी पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी कमला लटवाल के दो बेटे किसी मामले को लेकर हल्द्वानी जेल में बंद हैं। कमला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते माह 26 सिंतबर को उसके पास एक युवक का फोन आया था। जिसने खुद को पुलिस वाला बताते हुए कहा कि जेल में बंद उनके एक बेटे का पैर फ्रैक्चर हो गया है और सिर पर टांके आए हैं। और युवक ने यह बताया की महिला के घायल बेटे का इलाज उसने एक अस्पताल में कराया। जहां खर्च 10 हजार रुपये आया। उसने खर्च हुए 10 हजार रुपये अकाउंट में डालने को कहा। यह सुनकर कमला परेशान हो गई। उसने जेल पहुंचकर दोनों बेटों के बारे में जानकारी ली तो दोनों बेटे सकुशल थे। इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा का कहना है कि महिला ने सूझबूझ का परिचय दिया और जेल पहुंचकर मामले की जानकारी दी। अज्ञात ने फर्जी सूचना से ठगी का प्रयास किया। उसके खिलाफ साइबर सेल जांच कर रही है और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।