हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

वायु सेना के अधिकारियों ने तमिलनाडु के पास कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17वी 5 हेलीकॉप्टर के महत्वपूर्ण उपकरण और ब्लैक बॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद किया है। मौके से मिले उपकरणों से इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की
बारे में सही सूचना मिल सकती है। फॉरेंसिक टीम द्वारा इसके लिए  जांच शुरू कर दी गयी है।


ब्लैक बॉक्स बरामद

हादसे के बाद रक्षा अधिकारियों ने खोज क्षेत्र को दुर्घटनास्थल से 300 मीटर से एक किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद दुर्घटना स्थल से वायु सेना के अधिकारियों ने कल हेलीकॉप्टर के महत्वपूर्ण उपकरण और ब्लैक बॉक्स बरामद किया है। ब्लैक बॉक्स हेलीकॉप्टर की अंतिम उड़ान स्थिति और कॉकपिट बातचीत के बारे में डेटा प्रकट कर सकता है। ब्लैक बॉक्स के जरिये इस दुर्घटना के असली कारणों से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा मिल सकेंगे।

अंतिम संस्कार शुक्रवार को

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा।
रावत दंपति के पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके कामराज मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाए जाएंगे। यहीं पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अंतिम सम्मान देने के लिए शवों को रखा जाएगा। इसके बाद यहीं से उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक निकाली जाएगी जहां राजकीय सम्मान से साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।