March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

इस राज्य में आया निपाह वायरस का मामला, एक बच्चे की मौत …

 2,388 total views,  2 views today

केरल  के को‍झीकोड में निपाह वायरस से संक्रमित एक 12 वर्षीय बच्‍चे की आज सुबह एक निजी अस्‍पताल में मृत्‍यु हो गई। राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राष्‍ट्रीय विषाणु संस्‍थान में भेजे गए बच्‍चे के नमूनों से वायरस की पुष्टि हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री इस समय कोझीकोड में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक कर रही हैं। राज्‍य के मंत्री ए.के. ससिंद्रन और मोहम्‍मद रियाज़ भी बैठक में भाग ले रहे हैं।


बच्‍चे के संपर्क में आये थे, उनकी पहचान कर ली गई है

राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के एक दल के आज कोझीकोड पहुंचने की संभावना है। खबरों में बताया गया है कि जो लोग बच्‍चे के संपर्क में आये थे, उनकी पहचान कर ली गई है और उन्‍हें अलग रखा गया है। वह पंचायत वार्ड, जहां बच्‍चे का घर है और चार निकटवर्ती वार्डों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में एक निपाह वार्ड और सरकारी गेस्‍ट हाउस में निपाह नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया है।

तीसरी बार निपाह वायरस का मामला सामने आया है

राज्‍य में तीसरी बार निपाह वायरस का मामला सामने आया है। सबसे पहले 2018 में कोझीकोड में निपाह वायरस का पता चला था और अगले साल कोच्चि में इसका एक और मामला सामने आया था।