March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ऋषिकेश: गंगा में डूबे नोएडा के दो पर्यटक, एसडीआरएफ टीम का सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

 3,383 total views,  2 views today

उत्तराखण्ड राज्य के ऋषिकेश से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों उत्तराखण्ड में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है। वही नोएडा से भी एक कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया हुआ है। जिसमें आज इन ग्रुप के दो साथी गंगा में डूब गए।

साथी को बचाने गया दूसरा व्यक्ति भी डूबा-

जानकारी के अनुसार नोएडा से आए ग्रुप के लोग रविवार की सुबह रामझूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया। तभी अचानक उसका पैर रेत में फिसला और वह बहने लगा। इस दौरान उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे बढ़ा तो वह भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। जिनकी पहचान कंपनी के सेंटर हेड राहुल सिंह (33 वर्ष) व कंपनी के मैनेजर भानुमूर्ति (33 वर्ष) के रूप में हुई है।

पर्यटकों की तलाश जारी-

जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पंहुची एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। जिनका अभी कोई पता नहीं लगा है। पुलिस की तलाश अभी जारी है।