देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर बच्चों के भविष्य पर देखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के चलते सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई है और आईसीएसई पर भी फैसला लिया गया है।
आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा भी हुई रद्द-
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अभी गया नहीं है। देश में अभी भी इसका खतरा बना हुआ है। जिसके बाद आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। अब सीबीएसई और आईसीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी है।
आईसीएसई ने जारी किया नोटिस-
आईसीएसई ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर आईएससी एग्जाम कैंसिल (ISC Exam 2021) होने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सीआईएससीई ने कहा है कि ‘स्टूडेंट्स, टीचर्स व अन्य स्टेकहोल्डर्स की सेहत व सुरक्षा का ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
परीक्षा का रखा विकल्प-
आईसीएसई ने कहा है कि रिजल्ट की घोषणा के बाद अगर कोई विद्यार्थी मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होता है, तो सीआईएससीई उन्हें परीक्षा देने का मौका देगा। जिसके बाद देश में कोरोना महामारी से हालात ठीक होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।