अगर आपको भी लॉटरी जीतने के नाम पर आए काॅल तो हो जाए सावधान

अगर आपको कोई ऐसा फोन कॉल या ईमेल या मैसेज आया है, जिसमें यह कहा गया ह़ो आपने लाॅटरी जीती है, तो आप इस बात पर भरोसा न करें। इससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। ऐसे बहुत से लाॅटरी से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। जो बिल्कुल फर्जी है।

PIB फैक्ट चेक ने दी जानकारी-

इस संबंध में PIB फैक्ट चेक ने जानकारी दी है। जिसमें PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करके बताया कि धोखाधड़ी के मकसद से लोगों को फोन कॉल, ईमेल या मैसेज किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि उन्होंने लॉटरी जीती है। पीआईबी फैक्ट ने इस दावे को पूरी तरह झूठा और फर्जी बताया है। भारत सरकार का इस लॉटरी से कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ उसने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि ऐसे फर्जी कॉल, ईमेल या मैसेज पर अपनी कोई जानकारी को शेयर नहीं करें। ऐसा करके आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।